रविवार 26 अक्तूबर 2025 - 16:00
किसी भी धर्म में आतंकवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं हैः अल्लामा अशफ़ाक वहीदी

हौज़ा / अल्लामा अशफ़ाक वहीदी ने कहा, साम्राज्यवाद ने हमेशा आज़ादी के नाम पर युवाओं को शिक्षा से दूर रखा जिसके कारण समाज में बुराइयों ने जन्म लिया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , शिया उलेमा काउंसिल पाकिस्तान के नेता अल्लामा अशफ़ाक वहीदी ने ज्ञान के विषय पर बात करते हुए कहा, ज्ञान एक रौशनी है जिससे अज्ञानता के अंधेरे को मिटाया जा सकता है।

उन्होंने कहा, पैगंबर इस्लाम स.अ.व. और कुरान ने ज्ञान और समझ को विशेष स्थान दिया है, जैसा कि पैगंबर इस्लाम स.अ.व.ने ज्ञान के महत्व को बयान करते हुए फरमाया,मैं ज्ञान का शहर हूं और अली उसका दरवाज़ा हैं।

अल्लामा अशफ़ाक वहीदी ने वैश्विक हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा,हर युवा को ताग़ूत के हथकंडों से अवगत कराना उलेमा की जिम्मेदारी है ताकि वे मौजूदा चुनौतियों का सामना कर सकें।

उन्होंने आगे कहा,अहलुलबैत अ.स.के धर्म ने हमेशा मनुष्यों के अधिकारों की सुरक्षा का संदेश दिया है। लोगों को चाहिए कि वे सच्चे धर्म की तलाश करके अपने ईमान और विश्वास को मजबूत करें।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha